आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मेहता का हुआ नेत्रदान

X
By - vijay |26 Dec 2025 2:22 PM IST
उदयपुर, । शहर के प्रतिष्ठित परिवार की पुष्पा देवी मेहता के निधन के उपरांत, उनके परिवार ने उनके नेत्रों का दान करने का निर्णय लिया। यह दान आई बैंक, नेत्ररोग विभाग, रवींद्रनाथ आयुर्विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया है। लायन अशोक जैन एवं लायंस क्लब उदयपुर प्रताप की प्रेरणा से दिवंगत आत्मा के नेत्रों का उत्सरण किया गया है।यह नेत्र दान दो से चार व्यक्तियों के जीवन को आनंद से आलोकित करेगा और समाज को लोकहित हेतु निरंतर प्रेरित करता रहेगा। लायंस क्लब उदयपुर प्रताप की ओर से दिवंगत आत्मा के परिवार को इस नेत्रदान हेतु आभार व्यक्त करते हैं।
Next Story
