जैन तीर्थ के पास शराब की दुकान खुलने पर आबकारी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर, । जैन तीर्थ के पास शराब की दुकान खुलने पर श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को आबकारी विभाग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शिक्षा भवन चौराहा स्थित चौगान जैन तीर्थ के सामने शराब की दुकान खुल रही है जोकि मंदिर के समीप शराब की दुकान उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में जैन समाज की बहन बेटियां दर्शनार्थ हेतु आते है। यदि यह दुकान खुल जाती है तो उनके लिए सुरक्षित नहीं है। कभी भी शराबियों द्वारा उपद्रव होने पर बहन-बेटियां असुरक्षित हो सकती है एवं नियमानुसार मंदिर व तीर्थ के समीप शराब की दुकान नहीं होती है। जैन समाज के सभी सदस्यों ने आबकारी विभाग के आयुक्त को निवेदन किया कि जल्दी से जल्दी इसको हटाया जाए एवं किसी अन्य क्षेत्र पर लगायी जाये। नाहर ने बताया कि इस क्षेत्र में मंदिर होने के कारण साधु-साध्वी भी आते है उनकी साधना में भी खलल पड़ता है। इस अवसर पर कुलदीप नाहर, हेमंत सिंघवी, पवन जैन, अशोक जैन, राजेंद्र जवेरिया, सतीश कच्छारा, चतर सिंह पामेचा, भोपाल सिंह नाहर, राजेश जावरिया, चन्द्र सिंह बोल्या, प्रकाश नागौरी, चन्द्र सिंह सुराणा आदि मौजूद रहे।