बड़ा खुलासा: सरकारी मेल नर्स के घर से चला मिनी हॉस्पिटल, दवाओं का जखीरा बरामद, क्लिनिक सीज, इंचार्ज हटाई गई

सरकारी मेल नर्स के घर से चला मिनी हॉस्पिटल, दवाओं का जखीरा बरामद, क्लिनिक सीज, इंचार्ज हटाई गई
X

उदयपुर हलचल

सायरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सरकारी मेल नर्स के घर में चलता मिला पूरा अवैध अस्पताल। छापा पड़ते ही वह सब सामने आ गया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। सरकारी नौकरी करते हुए घर के अंदर निजी क्लिनिक चलाना और वह भी अस्पताल जैसी पूरी सुविधाओं के साथ, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सीधा तमाचा साबित हुआ।

सूचना पर सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य की टीम जब मेल नर्स जसराज सोलंकी के घर पहुंची तो सामने खुलेआम अस्पताल का पूरा सेटअप देखकर टीम भी चौंक गई। घर के अंदर बेड लगे थे, ड्रेसिंग रूम, इंजेक्शन काउंटर, कंसल्टेशन रूम अलग से बनाया हुआ था। सरकारी दवाओं का पूरा जखीरा भी मिला, जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा निकली। दो लाख रुपये से अधिक की प्राइवेट दवाइयां और उपकरण भी वहीं रखे मिले।

सरकारी सेवा में रहते हुए इस तरह का अवैध क्लिनिक चलाना साफ बताता है कि कैसे सरकारी दवाओं को बाहर खपाया जा रहा था और घर को मिनी हॉस्पिटल में बदला गया था। सीएमएचओ ने मौके पर ही क्लिनिक को सीज कर दिया और मेल नर्स जसराज सोलंकी को एपीओ कर दिया।इधर, जिस अस्पताल से यह नर्स जुड़ा हुआ था, वहां की मॉनिटरिंग में लापरवाही को गंभीर मानते हुए अस्पताल इंचार्ज डॉ. निर्मला दाहिमा को इंचार्जशिप से हटा दिया गया। सख्त संदेश साफ है कि सरकारी दवाओं को निजी धंधा बनाने वालों पर अब सीधी कार्रवाई होगी।सीएमएचओ ने गोगुंदा बीसीएमओ को मेल नर्स के खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। छापे के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. मोहन सिंह धाकड़ सहित पूरी टीम मौजूद रही।सायरा में उजागर हुई यह हरकत दिखाती है कि सरकारी दवाएं कैसे घरों में मेडिकल स्टोर बनकर बिकने लगती हैं और मरीजों की जिंदगी को दांव पर लगाया जाता है। विभाग की आगे की कार्रवाई अब पूरे इलाके में कई और खुलासों की उम्मीद जगा रही है।

Tags

Next Story