उदयपुर में बदमाशों का आतंक, 25 वाहनों में की तोड़फोड़, कॉलोनी में दहशत

उदयपुर में बदमाशों का आतंक, 25 वाहनों में की तोड़फोड़, कॉलोनी में दहशत
X

उदयपुर । शहर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घरों के बाहर खड़े करीब 25 वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। जब लोग बुधवार सुबह अपने घरों से बाहर निकले तो टूटी हुई गाड़ियां देखकर हैरान रह गए।

यह घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के पीछे स्थित एक आवासीय कॉलोनी की है, जहां मंगलवार रात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में कुछ युवक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल बन गया है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई वाहन मालिक आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनके लिए यह नुकसान काफी भारी साबित हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

Tags

Next Story