उदयपुर में मिस एंड मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल का आयोजन

उदयपुर में मिस एंड मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल का आयोजन
X

उदयपुर। उदयपुर में देशभर से आए 60 से अधिक मॉडल्स व बाल कलाकारों ने रैंप वॉक कर अपना जलवा दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

कार्यक्रम संयोजक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि ड्रीमव्हिस्लर प्रोडक्शन की ओर से निजी रिसोर्ट में ग्रैंड एनिग्मा डिज़ाइनर फ़ैशन वीक और वीएमएस मिस एंड मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए शीर्ष फैशन डिज़ाइनरों ने भाग लिया और अपने डिज़ाइनर कलेक्शन का प्रदर्शन किया। वहीं 60 मॉडल्स व बाल कलाकारों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया। फैशन शॉ में सेलिब्रिटी शोस्टॉपर रितु सिंह, अदिति मिश्रा, श्रुति दुबे और मुंबई से हेमल शाह ने डिज़ाइनर ब्रांड के लिए शोस्टॉपर के रूप में वॉक किया।

उदयपुर क्रिएशन ग्रुप के डिज़ाइनर राजेश शर्मा ने बताया कि मॉडल्स के आकर्षक परिधानों और शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के फैशन डिज़ाइनिंग संस्थान द्वारा आयोजित फैशन शो में देशभर से आए मॉडल्स के साथ नन्हे-मुन्ने मॉडल्स ने भी आकर्षक और स्टाइलिश परिधानों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हुए फैशन की दुनिया में धूम मचा दी। ऑडिटोरियम में मौजूद सभी की निगाहें उन मॉडलों पर टिकी थीं जिन्होंने अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिजाइनरों ने डिजाइन किए गए वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न, फैंसी, ट्रेडिशनल, फेयरी टेल, विक्टोरियन युग, पार्टी वियर और देसी वियर का विशेष कलेक्शन पेश किया।

इस आयोजन में सूरत से आरके डिज़ाइनर, मुंबई से पलक गोस्वामी डिज़ाइनर सहित पूरे भारत से अन्य सभी डिज़ाइनरों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय फैशन कोरियोग्राफर श्रीजी मयूर कृष्ण राव ने हमारे सभी मॉडल प्रतिभागियों की ग्रूमिंग की। कार्यक्रम का प्रबंधन एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशम दोशी, सौरभ शर्मा, जितेंद्र सिंह चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Next Story