मॉक ड्रिल: जे. के. टायर फैक्ट्री में हादसे की सूचना पर प्रशासन ने परखी तैयारियां

मॉक ड्रिल: जे. के. टायर फैक्ट्री में हादसे की सूचना पर प्रशासन ने परखी तैयारियां
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जे. के. टायर फेक्ट्री में मोक ड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया। जे के टायर फेक्ट्री में बड़े हादसे की सूचना पर शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस, सिविल डिफेंस, मेडिकल, अग्निशमन सहित सभी टीमें तुरंत प्रभाव से मौके के लिए रवाना हुई।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालमुकुंद असावा, एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय सहित कई अधिकारी तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे। एक-एक कर घायलों को एम्बुलेंस में स्ट्रेचर की मदद से जे के टायर फैक्ट्री से निकाल कर लाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इधर तुरंत प्रभाव से पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। मोक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस के जवानों ने त्वरित गति से घायलों को राहत पहुंचाने का काम किया। कम घायलों और अन्य कर्मचारियों को जे के टायर फेक्ट्री की बस से रवाना किया गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।

मॉक ड्रिल के पश्चात जिला कलक्टर असावा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। इसमें जिले के महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र जे के टायर फैक्ट्री में हादसे की सूचना पर सभी टीमें समय पर मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस, अग्निशमन, सिविल डिफेंस के जवान, एम्बुलेंस, जेसीबी, विभागीय अधिकारी आदि समय पर पहुंचे।

मॉक ड्रिल में हम 10-15 मिनट में ही सभी आवश्यक संसाधन समय पर जुटाने में सफल रहे। जे के टायर के स्वयं का नेटवर्क भी समय पर पहुँच। हमने इस दौरान रेसपोन्स टाइम परखने का प्रयास किया। कोई भी हादसा होने पर जिन-जिन संसाधन और विभागों की आवश्यकता है, सभी समय पर पहुंचे। कलक्टर ने कहा कि सूचना के 10 मिनट में ही एम्बुलेंस पहुंच गई। आगे मोक ड्रिल की रिपोर्ट की समीक्षा भी की जाएगी।

रेस्क्यू के बाद जब सभी को यह पता चला कि मॉक ड्रिल थी, तो सभी ने राहत की सांस ली। जिला प्रशासन और पुलिस जिले में हर विपरीत परिस्थिति से निपटने को लेकर मजबूती के साथ प्रतिबद्ध है।

Tags

Next Story