महावीर भवन में नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया

महावीर भवन में नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
X

उदयपुर, । हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित सकल दिगम्बर दशा नागदा समाज द्वारा महावीर भवन में नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया आचार्य कीर्ति सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रात: श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। आचार्यश्री ने भगवान नेमिनाथ के जीवन एवं मोक्ष स्थली गिरनार के बारे में जानकारी दी गई ।

वर्षायोग समिति के अध्यक्ष बादामी लाल भोजावत ने बताया कि शांति धारा का लाभ इंदर लाल मंजू देवी मुंडलिया एवं जमनालाल मोहिनी देवी मुंडलिया ने लिया। निर्वाण लाडू चढ़ाने का लाभ ट्रस्ट संरक्षक जमनालाल-कमला देवी धताणिया ने लिया। ट्रस्ट के महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों में 10 जुलाई गुरुवार को आचार्य संघ का भव्य मंगल प्रवेश महावीर भवन में होगा तत्पश्चात दोपहर 2 बजे वर्षा योग कलश स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। समाज के सभी साधर्मियों से निवेदन किया है कि भव्य मंगल कलश स्थापना के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होवें।

Tags

Next Story