उदयपुर कोर्ट में बंदर का आतंक, वकीलों पर हमला; वाइल्ड लाइफ टीम ने किया रेस्क्यू

उदयपुर कोर्ट में बंदर का आतंक, वकीलों पर हमला; वाइल्ड लाइफ टीम ने किया रेस्क्यू
X

उदयपुर। उदयपुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अचानक एक उत्पाती बंदर घुस गया और वहां अफरा-तफरी मचा दी। बंदर ने कोर्ट में मौजूद 4-5 वकीलों और एक कॉन्स्टेबल पर हमला किया। इस घटना से टेबलों पर रखे जरूरी दस्तावेज बिखर गए और करीब एक से डेढ़ घंटे तक कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा। कई वकील डर के साये में बाहर निकलने को मजबूर हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद बंदर को सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाला। इसके बाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर धर्मेंद्र पाणिगर ने बताया कि यह लाल-मुंह वाला बंदर पिछले डेढ़ महीने से शहर के लिए खतरा बना हुआ था। प्रतापनगर और नाकोडा नगर इलाके में इसने करीब 20-25 लोगों पर हमला किया था। आरसीए कॉलेज में भी 4-5 छात्रों को काट लिया था। कुम्हारों का भट्टा और शोभागपुरा 100 फीट रोड क्षेत्र में भी इसके काटने की शिकायतें मिली थीं।

कलेक्टर और नगर निगम के निर्देश पर आज इस बंदर को रेस्क्यू कर बायोलॉजिकल पार्क में सुरक्षित छोड़ दिया गया है, ताकि आम जनता को इससे राहत मिल सके।

Next Story