मुंबई की युवती से गैंगरेप, मुख्य आरोपी हिरासत में

उदयपुर। मुंबई की रहने वाली युवती से तीन युवकों ने गैंगरेप किया। आरोपी ने इवेंट में काम देने के बहाने पीड़ित को उदयपुर बुलाया। मामला सुखेर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को डिटेन किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
DSP (वेस्ट) राजेश यादव ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट में कहा कि हिरणमगरी निवासी करण सिंह ने अच्छे पैसे देने का वादा कर उसे उदयपुर बुलाया। यहां आरोपी ने उसे सुखेर थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस में रखा। लगभग दस दिन तक युवती को फार्महाउस में ही रखा गया। इस दौरान आरोपी करण और उसके दोस्त हितेश व भूरा ने शराब पार्टी की और युवती को जबरन शराब पिलाई।
शराब के नशे में आरोपी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ बलात्कार किया। इस दौरान फार्महाउस में मौजूद तीन अन्य लोगों की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है।
युवती फार्महाउस से भागकर गुरुवार शाम एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दी। सुखेर थाना पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी करण को डिटेन किया। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है। आला अधिकारी खुद थाने पहुंचकर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
