नार्का कॉर्डिनेशन समिति की जिला स्तरीय बैठक

नार्का कॉर्डिनेशन समिति की जिला स्तरीय बैठक
X

उदयपुर, । जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को नार्का कॉर्डिनेशन समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशा उन्मूलन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में जिले में नशे की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और आपसी समन्वय को लेकर चर्चा हुई।

जिला कलक्टर ने स्कूलों एवं हॉस्टलों में विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए जागरुकता गतिविधियां चलाने, मेडिकल की दुकानों पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री और अवैध रूप से गांजा बेचने या खेती करने वालों के विरुद्ध आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि अफीम, डोडा चूरा, गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Next Story