सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनसीसी 01 राज नेवल के षिविर का समापन

उदयपुर, । एनसीसी 1 राज नेवल के जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के डबोक स्थित स्कूल आॅफ एग्रीकलचर परिसर में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
कैम्प कमान्डेन्ट कमाण्डर शकील अहमद ने कैम्प के दौरान हुई विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों को वीडियो प्रजेन्टेशन द्वारा दर्शाया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि यह कैम्प 10 नवंबर 2025 को जेआरएनवी डबोक में शुरू हुआ। शिविर का उद्देश्य एनसीसी के उद्देश्यों के समान ही था, अर्थात् युवाओं में चरित्र, साहस, भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहसिकता और खेल भावना तथा निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना ताकि आप सभी भारत के उपयोगी और देशभक्त नागरिक बन सकें। कैम्प में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 15 महाविद्यालय व 18 विद्यालय से सीनियर-जुनियर डीविजन एवं विंग से कुल 495 केडेट्रस ने भाग लिया। जिसमें 310 छात्र केडेट व 185 छात्रा केडेट हैं। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में कुल 385 केडेट्रस एवं सैलिंग एक्सपिडिशन कैम्प में कुल 110 केडेट्रस हैं। राज्य स्तर के सेंलिग एक्सपिडिशन कैम्प की विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु 2 राज अजमेर के कमान अधिकारी कमाण्डर जीओ मैथ्यु मौजुद रहे।
डिप्टी कैम्प कमान्डेन्ट लेफ्टिनेन्ट हरिओम सिंह राणावत ने कैम्प में संचालित हुई समस्त ट्रेनिग की एवं सम्पूर्ण कैम्प की कैम्प रिपोर्ट प्रस्तुत की। कैम्प की विभिन्न गतिविधियों के सुचारु संचालन हेतु कमान अधिकारी 1 राज नेवल युनिट उदयपुर के साथ कमान अधिकारी 2 राज नेवल युनिट अजमेर, 11 एएनओ, 8 केयर टेकर, 13 पीआई स्टाफ, 1 शिप माॅडलिंग स्टाफ, 4 सिविल स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान दी। शैक्षणिक गतिविधि में कैम्प में मेडिकल सुप्रीडेन्ट डाॅक्टर सुमन का स्ट्रेस मेनेजमेन्ट पर, ए.एस.आई. गजराज सिंह एवं रामानन्द का साईबर सुरक्षा पर, मास्टर ट्रेनर रवि शर्मा का आपदा प्रबन्धन पर अतिथि व्याख्यान आयोजित हुए।
केडेट्रस ने कैम्प में हुए विभिन्न व्याख्यानो, फायरिंग, परेड़ अभ्यास, खेलकुद, शिप माॅडलिंग, सीमाफाॅर एवं सेंलिग एक्सपिडिशन कैम्प में फतहसागर पर व्हेलर बोट में पुलिंग व सेलिंग आदि विभिन्न गतिविधियों के दौरान प्राप्त अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अन्त में भुपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेन्ट शैलजा राणावत ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एमबी सांईस काॅलेज की केडेट केप्टन अविशी पालीवाल ने किया।
