उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन एवं चैरिटेबल सोसाइटी की नई कार्यकारिणी मनोनीत

उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन एवं चैरिटेबल सोसाइटी की नई कार्यकारिणी मनोनीत
X

उदयपुर । रोटरी बजाज भवन में आयोजित असाधारण आमसभा में उदयपुर टैक्स एसोसिएशन एवं उदयपुर टैक्स बार चैरिटेबल सोसाइटी की वर्ष 2025 -26 के लिए आम सहमति से नयी कार्यकारिणी मनोनीत की गयी। सचिव सीए महेश मेनारिया ने बताया कि सीए डी एस बाबेल की अध्यक्षता में नॉमिनेशन कमेटि के सुझावों के आधार पर उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु सीए गौतम सुखलेचा, उपाध्यक्ष सीए केशव मालू, सचिव सीए अंकुश जैन, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष सीए सी पी बंसल, सांस्कृतिक सचिव सीए आनंद पगारिया, साहित्यिक सचिव एडवोकेट आशीष रत्नावत एवं सदस्य सीए शैलेश माहेश्वरी, सीए निखिल चित्तौड़ा, एडवोकेट राजकुमार चौबीसा, सीए महेश मंडोवरा, एडवोकेट सतीश जैन मनोनीत हुए। उदयपुर टैक्स बार चैरिटेबल सोसाइटी की कार्यकारिणी हेतु चेयरमैन सीए पवन तलेसरा, सचिव कल्पेश जैन एवं सदस्य एडवोकेट मंजू मेनारिया, एडवोकेट संजय गुप्ता, सीए संदीप लोढ़ा मनोनीत हुए। टैक्स बार के अध्यक्ष सीए सी एस नेनावटी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के लिए पारिवारिक होली मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमे रंगांरंग संगीतमयी संध्या के साथ ख्याति प्राप्त जादूगर आँचल की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

Next Story