महावीर भवन में धूमधाम से मनाया सामयिक दिवस

उदयपुर, । शहर के सुभाष नगर स्थित महावीर भवन में युगद्रष्टा प्रकांड विद्वान आचार्य प्रवर ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में रविवार को सामायिक दिवस धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष राकेश नंदावत महामंत्री मनीष नागौरी ने बताया कि महावीर भवन में 81 लोगों ने 5- 5 सामयिक की तथा अनेक सदस्यों द्वारा 3-3 सामयिक की गई।
इस दौरान जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज ने कहा- बचाओगे तो बचोगे । इंसान तो कमाकर खा लेगा । लेकिन पशु पक्षी तो प्रकृति के भरोसे हैं, या फिर इंसान के भरोसे हैं । इंसान को चाहिए कि वो पशु पक्षियों के पेट को भरने की प्राथमिकता दें । पशु पक्षियों की दुआएं, इंसान के लिए सुरक्षा कवच का काम करती हैं । जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी ने सुभाष नगर में रोड पर बने विशाल पंडाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आगे बतलाया कि जो भी आपके पास है, उसमें खुश रहना सीखो । आप अपनी पत्नी को मिस इंडिया, विश्व सुंदरी के रूप में देखों । आप जैसी भी स्थिति में हो, उसी में सुखी रहने का प्रयास करो । अधिक लोभ, मूल को भी गंवाने वाला बनता है । लोभ सब सद्गुणों का नाश कर देता है । सुंदरता ब्यूटी पार्लर जाने से नहीं आएगी । अंदर से खुश रहोगे तो चेहरा स्वत: आकर्षक बनेगा । अतः स्वभाव अच्छा बनाइये। खाने से पहले खिलाना सीख जाइए । जो आप चाहते हो, वो दान करें। जैसा देओगे, वैसा ही पाओगे। दिया गया दान या सहयोग हजारों गुणा लौटकर आता है । इस अवसर पर मंत्री हेमन्त कोठारी,
कोषाध्यक्ष शान्ति लाल कदमालिया, संगठन मंत्री गगन तलेसरा, अमित लोढ़ा, निर्मल भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष आशा सिसोदिया, महामंत्री कुसुम मारू, चातुर्मास सह संयोजिका वनिता नागोरी, चन्द प्रकाश कोठारी
बाबू लाल नागौरी, डूंगर सिंह कोठारी आदि सदस्यों कि उपस्थिति रही।
