पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहाड़ा में पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया

उदयपुर, ऐतिहासिक झीलों की नगरी के पहाड़ा स्थित पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास के लिए परम् पूज्य आचार्य आदिसागर अंकलीकर की परम्परा में तृतीय पट्टाधीश तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर गुरुदेव एवं प्रथम गणिनी आर्यिका विजय मति माताजी की शिष्या आर्यिका नमन एवं आर्यिका विनय प्रभा ससंघ के सानिध्य में पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। प्रवक्ता संजय गुडलिया ने बताया कि दोनों आर्यिका के सानिध्य में पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व पर निर्वाण लड्डू नमोस्तु शासन परिवार प्रकाश-प्रेमकांता डूंगरिया ने चढ़ाया एवं शांति धारा पंचामृत अभिषेक दिनेश, राहुल-चंदा गुड़लिया ने किया। इस अवसर पर आर्यिका नमनश्री ने बताया मंदिर में सभी राग द्वेष भूलकर सभी जने मिलकर कार्य करेंगे तो ही निर्वाण लड्डू चढ़ाना सार्थक होगा। मंदिर जी में 16 दिवसीय शांति विधान अनवरत चल रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र अदवासिया, परम संरक्षक सेठ धनराज सकावत, महामंत्री कमलेश चिबोडिय़ा, संजय गुडलिया, रमेश चिबोडिय़ा, अनिल सकरावत, दिनेश गुडलिया, देवीलाल वागावत, वरदीचंद सेमालिया, बंसतीलाल, मांगीलाल सलूम्बरिया, चन्द्र शेखर चिबोडिय़ा, करण सिंह, कन्हैयालाल जावरिया, शांतिलाल गुड़लिया, संतोष सियावत, महावीर सिपरिया, पवन पद्मावत, विजय सिंघवी चंद्रप्रकाश तितरडिया, नाथूलाल कोठारी, गणेश लाल कोठारी, मुकेश गुड़लिया, श्यामलाल, जम्बू दलावत, प्रवीण सकरावत, सुरेश चिबोडिया डॉ राजमल लखदार, गणेशलाल रुपज्योत, दिनेश गुड़लिया, कन्हैयालाल जावरिया, अशोक अदवासिया, जितेंद्र चिबोडिया, अर्जुन गंगारामजियोत, सुभाष अदवासिया, आनन्दीलाल सहित केशव नगर, पहाड़ा, आयड़ सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।