जिला परिषद की साधारण सभा बैठक: अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का करें निस्तारण- जिला प्रमुख

अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का करें निस्तारण- जिला प्रमुख
X

उदयपुर। जिला परिषद उदयपुर की साधारण सभा बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख ममता कुंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

बैठक में जिला प्रमुख ममता कुंवर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सदन में रखे जाने वाले आमजन से जुड़े मुद्दों एवं समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें एवं सदन से मिलने वाले निर्देशों एवं सुझावों को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू भी करें। प्रारंभ में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया।

साधारण सभा बैठक में विभागवार योजनाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकरलाल बामनिया ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी चिकित्सा विभाग की आमजन से जुड़ी समस्याओं के बारे में सदन को अवगत कराया। इस पर सीएमएचओ ने सभी बिंदुओं पर उचित कार्यवाही किए जाने की बात कही।

बजट में नवीन जीएसएस हुए स्वीकृतः

बैठक में जिले के कई रिमोट इलाकों में विभिन्न कारणों से बिजली सुविधा से वंचित रहे गांवों को विद्युतीकरण से जोड़ने की भी चर्चा हुई। जिला परिषद सीईओ हेमेन्द्र नागर ने बताया कि ऊर्जा विभाग को राज्य बजट में कई स्थानों पर नवीन जीएसएस स्वीकृत होने से विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लोड शेडिंग की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त बिजली निगम के तहत विभिन्न जीएसएस पर कार्यरत ठेका कर्मियों के वेतन संबंधित विषय पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि सरकारी दर से अगर कम भुगतान हो रहा है तो ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

क्षतिग्रस्त सड़कों पर हुई चर्चा:

सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंध में चर्चा के दौरान सदस्यों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत एवं सुदृढीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाल ही राज्य सरकार ने जिले की विभिन्न सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत हेतु धनराशि स्वीकृत की है, शीघ्र सड़कें मरम्मत करवा दी जाएगी। जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार शीघ्र मरम्मत कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान करें। उदयपुर सलूंबर मार्ग की मरम्मत हेतु सीईओ ने वन विभाग के अधिकारियों को 10 दिवस के अंदर स्वीकृति जारी करते हुए आरएसआरडीसी को मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की निर्देश प्रदान किये।

जल जीवन मिशन के लंबित कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश:

सदन में जलदाय विभाग से संबंधित चर्चा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की चर्चा हुई। सदस्यों ने अवगत कराया कि कार्य रुके हुए हैं तथा सड़कें खुदी होने के कारण आवागमन में दिक्कत आ रही हैं। इस पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संबंधित परियोजनाएं जिनका कार्य रुका हुआ है, शीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा। साथ ही जहां सड़कें खुदी हुई है वहां एजेंसी एवं संवेदकों के समन्वय के साथ शीघ्र मरम्मत करवा दी जाएगी। इस पर जिला प्रमुख ने जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करवाने की बात कही ।

इसी प्रकार साधारण सभा के दौरान कृषि विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के संदर्भ में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं सदन में रखी तथा संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया।

Next Story