सोमवार को लेवल 2 के अंग्रेजी और हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित, दो परियों में क्रमशः 92.93 एवं 85.49 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित


उदयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रही उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 तीसरे दिन सोमवार को भी शहर में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई। शहर में कुल 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां सुबह की पारी प्रातः 10 से 12ः30 तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 17 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5 हजार 530 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5 हजार 139 अभ्यर्थियों परीक्षा दी, 391 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 92.93 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1 अभ्यर्थी विविध कारणों से डिबार किया गया।

इसी प्रकार दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5ः30 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शहर में कुल 64 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 19 हजार 865 अभ्यर्थियों के मुकाबले 16 हजार 983 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2 हजार 882 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 85.49 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 7 अभ्यर्थी विविध कारणों से डिबार किए गए।

मंगलवार को दो पारियों में संस्कृत (लेवल प्रथम) और संस्कृत (लेवल द्वितीय) विषय की परीक्षा

एडीएम राठौड़ ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के चौथे दिन मंगलवार को संस्कृत लेवल प्रथम की पहली पारी में सुबह 10 से 12ः30 तक परीक्षा आयोजित होगी। इस हेतु शहर में कुल 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 576 अभ्यर्थी शामिल होंगे तथा दूसरी पारी दोपहर 3 से सांय 5ः30 बजे तक संस्कृत लेवल द्वितीय विषय की परीक्षा आयोजित होगी। इसमें शहर में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर 5 हजार 840 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस हेतु सभी परीक्षा पर केंद्रों पर माकूल सुरक्षा प्रबंध एवं व्यवस्थाएं की गई है।

Next Story