राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आबकारी विभाग में स्वच्छता के लिए श्रमदान

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आबकारी विभाग में स्वच्छता के लिए श्रमदान
X

उदयपुर, | राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आबकारी विभाग में कार्यालय स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। आबकारी विभाग के उदयपुर मुख्यालय सहित प्रदेश समस्त आबकारी कार्यालयों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए फाईलों का उचित संधारण, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कार्यालय कक्ष एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई।

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राजकीय दायित्व के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते हुए कार्य स्थल पर स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता नैतिक आचरण है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने में सहभागिता निभानी चाहिए।

आबकारी मुख्यालय उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के नेतृत्व में कार्यालय स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। आबकारी भवन उदयपुर में संस्थापन शाखा, आईटी, ईपीबीएक्स, स्टोर, लेखा, पॉलिसी सेक्शन, एपीएआर सेक्शन, निजी सचिव मुख्यालय, डीएलआर सेक्शन सहित समस्त अनुभागों में कार्यालय कक्ष, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, अलमारियों व रेक्स सहित की साफ-सफाई सहित फाईलों का उचित संधारण किया गया। इस मौके पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

Next Story