विश्व ध्यान दिवस पर हिमालयन समर्पण ध्यान योग का सम्पूर्ण राजस्थान में हुआ विशेष आयोजन

विश्व ध्यान दिवस पर हिमालयन समर्पण ध्यान योग का सम्पूर्ण राजस्थान में हुआ विशेष आयोजन
X

उदयपुर। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हिमालयन समर्पण ध्यान योग की ओर से आयोजित विशेष ध्यान कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। यूएन महासभा ने मानव स्वास्थ्य के लिए ध्यान की महत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के इरादे से वर्ष 2024 में 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। इस अवसर पर वीडियो के माध्यम से ध्यान सत्र करवाया गया, जिसमें हिमालयन ध्यानयोग के प्रणेता सदगुरु श्री शिव कृपानंद स्वामी ने ध्यान का जीवन में महत्त्व, योग और योगासन में अन्तर और गुरु मंत्र द्वारा ध्यान करवाया । जिससे विभिन्न जिलों में उपस्थित लोग एक साथ ध्यान से जुड़ सके। संयोजक दिव्यलोचन शर्मा ने बताया कि राजस्थान में यह आयोजन व्यापक स्तर पर संपन्न हुआ। प्रदेश के 30 जिलों में 50 स्थानों पर आयोजित सामूहिक ध्यान कार्यक्रमों में लगभग 3500 से अधिक लोगों ने भाग लेकर ध्यान का लाभ लिया। सभी स्थानों पर कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुए।

कार्यक्रम के दौरान हिमांशु सोनी ने बताया गया कि हिमालयन समर्पण ध्यान पद्धति में किसी भी प्रकार के जटिल योगासन नहीं होते, जिससे यह ध्यान विधि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सरल, सहज एवं सुरक्षित है। संयोजक राजश्री एवं विकास कटारिया ने बताया कि प्रतिभागियों को ध्यान की प्रक्रिया के साथ-साथ इसके शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों की जानकारी भी दी गई। आयोजकों के अनुसार नियमित रूप से प्रतिदिन 30 मिनट ध्यान करने से मानसिक तनाव, चिंता एवं अशांति में कमी आती है, साथ ही जीवन में शांति, संतुलन और सकारात्मकता का विकास होता है। हिमालयन समर्पण ध्यान संस्था ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को ध्यान से जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में समर्पण ध्यान परिवार के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे ।

Tags

Next Story