उदयपुर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन

उदयपुर,। उप प्रादेषिक रोजगार कार्यालय की ओर से शुक्रवार को राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल, उदयपुर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। षिविर में जिला उद्योग महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा एवं फतह स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। रोजगार कार्यालय के उपनिदेषक मुकेष गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया। रोजगार सहायता षिविर में एच.आर.एच ग्रुप ऑफ होटल्स, एस.आई.एस. सिक्योरिटी, पायरोटेक इले.प्रा.लि., सिक्योर मिटर्स प्रा.लि, रिलाईंस केमोटेक, गीतांजली गु्रप, माही ग्रुप, एस.बी.आई लाईफ इंषोरेन्स, रामी रॉयल, मेनकाईंड फार्मा, उदयपुर सीमेंट वर्क, सुजुकी मोर्टस गुजरात, आरगेट उदयपुर, द ललित उदयपुर, पी.आई इन्डस्ट्रीज सिंघवी केमिकल्स, प्लेटिनम एच आर सोल्युषन्स आदि 23 कम्पनियों द्वारा कुल 324 पदांे पर अभ्यार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।