चित्तौड़ा समाज का स्नेह मिलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चित्तौड़ा समाज का स्नेह मिलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
X

उदयपुर, । दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज देहात की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर केशव नगर स्थित अनुश्री वाटिका में समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रवक्ता संजय जैन गुडलिया ने बताया कि समाज अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा के नेतृत्व में समाज में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महिला और पुरुष द्वारा सितोलिया, रस्सा-कस्सी, कुर्सी रेस सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन। जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उसके बाद समाज की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषय को लेकर चर्चा हुई आगामी दिनों में चित्तौड़ा देहात भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण की तारीख तय हुई। देहात समाज के महामंत्री भंवर सियावत ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समाज के सेठ धनराज चित्तौड़ा, अनिल जैन, मांगीलाल, मदन जैन, अशोक जैन, कालू लाल चित्तौड़ा, प्रकाश जैन, दिनेश जैन, पुरण जैन, वर्दीचंद जैन प्रवीण, भंवर लाल जैन, रमेश जैन, महिपाल जैन, मोतीलाल जैन सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।

Next Story