ग्राम नाई में पोषण माह, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं जीएसटी बचत उत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्राम नाई में पोषण माह, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं जीएसटी बचत उत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
X

उदयपुर | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से आज ग्राम नाई, ब्लॉक- गीर्वा, जिला उदयपुर में राष्ट्रीय पोषण माह, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, जीएसटी बचत उत्सव एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर मिनी प्रदर्शनी, संगोष्ठी, मौखिक प्रशनोत्तरी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच काली गमेती ने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार आठवां राष्ट्रीय पोषण माह मना रही है जो की पोषण साक्षरता और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के लिए जन भागीदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस वर्ष के संस्करण में कुपोषण को दूर करने और स्थायी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए नवीन और समावेशी विचारों पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने पोषण पर बोलते हुए कहा की हम सबको विशेष रूप से किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती /धात्री महिलाओं को अपने भोजन में तिरंगे की उपस्थिति को सुनिश्चित करना चाहिए, इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भोजन में गाजर, टमाटर, बीटरूट जैसे विटामिन युक्त फल, सब्जियां इसके अलावा दूध, पनीर, दही, छाछ जैसे प्रोटीन देने वाले पदार्थ और आयरन की पूर्ति करने वाली हरी पत्तेदार सब्जियों का समावेश नियमित रूप से अपने भोजन में करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि कुमार योगी ने विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए नवीन जीएसटी सुधार, केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए जीएसटी बचत उत्सव के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी | उन्होंने कहा की 22 सितम्बर से जी.एस.टी. की नई दरें लागू होने के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम कम हुए है | केंद्र सरकार ने 12 व 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब को समाप्त कर दिया है जिससे छोटे व्यापारियों और आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव” माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित वह पहल है, जो जीएसटी 2.0 यानी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के लागू होने के साथ शुरू हुई है। इसका उद्देश्य लोगों को सीधे राहत देना और रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों को सस्ता बनाना है।

उन्होंने पोषण माह एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करना, और पोषण व टीकाकरण को बढ़ावा देना था। उन्होंने बताया कि "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत 6.5 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की स्क्रीनिंग शामिल थी तथा यह एक एतिहासिक उपलब्धि है |

कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाई की प्रधानचार्या विद्या गौड़ ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में बोलते हुए कहा कि घर की महिलाएं, घर के सभी सदस्यों को अच्छा भोजन खिलाती हैं मगर खुद बचा खुचा खाती हैं जबकि वह प्रत्येक घर की रीढ़ होती हैं इसलिए उन्हें अपने संतुलित भोजन और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कोमल प्रजापत ने कहा कि स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है पौष्टिक आहार, आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके महत्व को समझें और दैनिक जीवन में पौष्टिक आहार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार की सबसे अधिक आवश्यकता कम उम्र के बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मा वाउचर योजना, उजाला क्लिनिक, लाड़ो प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में भी उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी |

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण माह के अंतर्गत पौष्टिक व्यंजन का प्रदर्शन भी किया गया |

कार्यक्रम के दौरान दी गई विभिन्न जानकारी के आधार पर उपस्थित दर्शकों के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत कठपुतली दल दिली भाट कठपुतली पार्टी, उदयपुर द्वारा कठपुतली कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ भी दी गई|

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगुन्तको का विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Tags

Next Story