केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन

उदयपुर,। उप-प्रादेशिक रोजगार कार्यालय में शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे से कार्यालय परिसर में एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 295 आशार्थियो ने भाग लिया। शिविर में एन.आई.आई.टी.,प्रा.लि. द्वारा 32 आशार्थिर्यों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया। जीनस पावर इन्फ्रास्टचर (टीमलीज सर्विसेज) द्वारा 31 आशार्थियों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया।

Next Story