लघु उद्योग भारती महिला सदस्यों का आयोजन

उदयपुर, । लघु उद्योग भारती महिला इकाई उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा मेले का ऑर्बिट रिसोर्ट में उद्घाटन हुआ। लघु उद्योग महिला इकाई अध्यक्ष सीमा पारीक ने बताया कि उद्घाटन समारोह का शुभारंभ लघु उद्योग भारती प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, रीना राठौड़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र मण्डावत, जयपुर प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा, वरिष्ठ उद्यमी हेमेंद्र श्रीमाली, लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने गणपति प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में अंजू सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये अच्छा अवसर है। कोरोना काल के बाद उदयपुर की महिला इकाई के तत्वावधान में तीसरा स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर प्रान्त महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि स्वयंसिद्धा अपने नाम के अनुरूप महिलाओं का अपनी उद्यमशीलता सिद्ध करने का अवसर है और यह प्रर्दशनी महिला उद्यमियों के उत्पाद के विपणन का सार्थक मंच है।

दिन भर रहा महिलाओं का तांता

स्वयंसिद्धा मेले को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। दिन भर महिला संगठनों एवं समूहों का ख़रीददारी करने का ताँता लगा रहा। प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा के साथ ब्यावर एवं राजसमंद से कई महिलाएँ मेला देखने पहुंची। महिला संगठनों का स्वागत और सम्मान लघु उद्योग भारती महिला इकाई सचिव रेखा रानी जैन, अनीता जोशी, मेला संयोजक कीर्तिलता जैन और मेला सहसंयोजिका शुभ्रा जोशी द्वारा किया गया। शनिवार देर शाम को संगीत संध्या का संयोजन चित्रा लड्ढ़ा, नीता मेहता ने किया। उदयपुर में दीपावली की ख़रीददारी में स्वयंसिद्धा मेला महत्वपूर्ण स्थान रखने लगा है व यहां जयपुर रजाइयाँ, हैंडलूम प्रॉडक्ट, ड्रेस मीटीरियल, सुखी सब्ज़ियाँ, Organization of Laghu Udyog Bharti women members

अन्न के उत्पाद, सोने चाँदी के ज़ेवरात, प्रतापगढ़ की थेवा आर्ट के ज़ेवरात महिलाओं में आकर्षण का केंद्र बने हैं।

Next Story