नव गठित मंच ‘मोन्टाज‘ की बैठक का आयोजन

उदयपुर । सोमवार सांय रचनात्मकता एवं आलोचनात्मक चिंतन को समर्पित नव गठित मंच ‘मोन्टाज‘ की बैठक इकाई मरीना में आयोजित हुई । संस्थापक डॅा. परितरेष चन्दª ढुढाड़ ने मंच के उद्वेश्यों कार्य प्रणाली, एवं दायित्वो की जानकारी प्रदान की । उन्होने कहा कि मंच का मुख्य उद्वेश्य समाज मे रचनात्मकता का वातावरण निर्मित करना तथा आलोचनात्मक चिंतन व विभिन्न कलाओं को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर सुप्रसिद्व रंगकर्मी विलास जानवे एवं मनिष शर्मा द्वारा रविन्दªनाथ टैगोर की कविता ‘सिन्धुपरे’ का रंगमंचीय शैली मे वाचन किया गया । साथ ही, रेणु देवपुरा एवं विनोद रंगवानी द्वारा रचनाएॅ प्रस्तुत की गई । बैठक मे डॅा. कुन्दन माली सहित ,डॅा. रधुनाथ शर्मा, एच.एल.कुणावत डॅा. कमल नाहर, डॅा.जयश्री सिंह, सन्दीप पालीवाल, किरण जानवे, जयेश सिकलीगर, मन्जू दुगढ, एवं हिमान्जय उपस्थित रहे ।

Tags

Next Story