जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक का आयोजन

उदयपुर, । जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर मेहता द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई तथा अधूरे कार्यों को शीघ्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर मेहता ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यादेशों के विरुद्ध पूर्ण हो चुके एवं अधूरे कार्यों की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है। ठेकेदारों को लंबित भुगतान कर दिए गए हैं, ऐसे में अब कार्यों में भौतिक प्रगति नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी तीन माह में हर हाल में पूरा किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को चेताया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं ग्राउंड पर रहकर मॉनिटरिंग करें तथा प्रभावी कार्ययोजना के साथ अधूरे पड़े कार्य पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत भी प्राथमिकता से की जाए। जिन गांवों में सड़कों की मरम्मत हो चुकी है उन गांवों की आकस्मिक जांच भी अधिकारियों को स्वयं करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन की उपलब्धता की स्थिति भी जानी। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों और आमजन को गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, पीएचईडी एसई रविन्द्र चौधरी, एक्सईएन ललित कुमार नागौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वीसी के माध्यम से ली बैठक, ग्रामीण सेवा शिविरों, गिरदावरी से संबंधित दिए निर्देश
जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक पश्चात जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविरों के दौरान राजस्व संबंधित विभिन्न प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने और आमजन को राहत पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ शिविरों की प्रगति पोर्टल पर समय पर दर्ज करने, गिरदावरी संबंधित कार्यों को भी समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
