राजकीय महाविद्यालय, बड़गांव में ‘वंदे मातरम@150’ कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर, । राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ‘वंदे मातरम @150’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक चेतना को प्रबल करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं संपूर्ण स्टाफ सदस्यों ने प्रातः 10ः30 बजे एक साथ राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” का सामूहिक गान किया। कॉलेज परिसर देशभक्ति के स्वर से गुंजायमान हो उठा और सभी के चेहरों पर राष्ट्र के प्रति गर्व और उत्साह झलक रहा था।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसकी रचना, तथा स्वतंत्रता संग्राम में इसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आनन्दमठ से लिया गया यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का प्रेरणास्रोत बना और आज भी यह हमारी राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है। प्राचार्य ने कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह एक मात्र ऐसा गीत है जिसने देश को एक माँ के रूप में स्थापित किया। कशमीर से कन्या कुमारी तक भारत को एक सूत्र में पिरो दिया यह भारत माता के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। इस गीत के 150 वर्ष पूरे होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।” कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
