नेमिनाथ मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान विधान का आयोजन

नेमिनाथ मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान विधान का आयोजन
X

उदयपुर। श्री 1008 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हिरण मगरी सेक्टर 3 में श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान विधान के 75 अर्घ्य के माध्यम से विशेष आयोजन किया गया । अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि बीसा नरसिंहपुरा समाज तेरापंथ आमनाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया, कमला देवी-शांतिलाल टाया परिवार ने इस भव्य विधान के माध्यम से जिन धर्म प्रभावना में अपना योगदान दिया। महामंत्री राजेंद्र अखाबत ने बताया कि इस संगीतमय विधान की समस्त क्रियाएं पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में सैकड़ो भक्त जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधान में महेंद्र टाया, राजेंद्र अखावत, विमल संगावत, अजित मानावत, विनोद भोजावत, गजेन्द्र कचरावत, रोशनलाल लालावत, हीरालाल दामावत, महावीर भोजावत, श्याम जस्सीगोत, महावीर मेहता, प्रकाश अखावत एवं सामाज के अनेक श्रावक श्रेष्ठी उपस्थित थे। विधान के सानंद संपन्न होने के उपलक्ष्य में एक स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी कमला देवी शांतिलाल, राजेश, अंजना टाया परिवार की ओर से किया गया।

Tags

Next Story