चित्रकार चेतन औदिच्य और डॉ चित्रसेन के चित्रों का बड़ौदा में प्रदर्शन

चित्रकार चेतन औदिच्य और डॉ चित्रसेन के चित्रों का बड़ौदा में प्रदर्शन
X


उदयपुर, । कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के वडोदरा शहर में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ उदयपुर के चेतन औदिच्य और डॉ. चित्रसेन को फ्रेस्को पेंटिंग केंप और सामूहिक कला प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया जहां पीएन गाडगिल आर्ट गैलरी में इनकी कृतियों का शो चर्चित रहा। स्टूडियो इलेवन परिसर में फ्रेस्को पेंटिंग्स निर्माण केंप में शहर के इन कलाकारों ने फ्रेस्को पेंटिंग और टेराकोटा शिल्प कृतियों का निर्माण किया। आधुनिक शैली में बनी शहर के कलाकारों की कृतियों की गुजरात के दर्शकों ने खुलकर प्रशंसा की। एमएस युनिवर्सिटी के फेकल्टी आफ म्यूरल डिपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष, दिवंगत कलाकार ग्यारसी लाल वर्मा की स्मृति में वरिष्ठ कलाकार अजित वर्मा द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया। जीएल वर्मा के जीवन और मूल्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु इस आयोजन में देश के अलग अलग राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया। आयोजन में डॉ. प्रेयस मेहता, डॉ. चंद्रशेखर काले, प्रा.े अरविंद सुथार, निमिश शौचे, मनोज पवार, इंद्रजीत काजल जैसे प्रख्यात कलाकारों की समकालीन और पारंपरिक रूप में बनी 25 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई। फ्रेस्को केंप में चेतन औदिच्य ने समकालीन परिपेक्ष्य की कृतियों का निर्माण किया वहीं डॉ. चित्रसेन ने मेवाड़ की पारंपरिक शैली में अपना सृजन किया।

Next Story