पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्यादय संबल पखवाड़ा मंगलवार से

उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर आमजन तक विभिन्न सेवाओं की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उन्हें राहत देने की मंशा से आयोज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार से जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चरणबद्ध रूप से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को 63 विभिन्न विभागीय सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। शिविरों की समुचित तैयारियों एवं सुचारु संचालन को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी समेत समस्त उपखंड अधिकारी, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारीगण तथा वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के दौरान एनएफएसए के लंबित आवेदन, ई-केवाईसी और आधार सीडिंग जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। साथ ही शिविर संबंधित पोर्टल पर सूचनाएं समयबद्ध रूप से अपलोड की जाएं। मॉनसून सीजन को ध्यान में रखते हुए शिविर स्थलों पर आवश्यक सामान्य व्यवस्थाओं समेत समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता और राज्य सरकार द्वारा विभागगवार जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया। कलेक्टर मेहता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविरों के आयोजन के समय संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और विभागीय अधिकारी मौके पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ताकि आमजन को तत्काल समाधान मिल सके और शिविर प्रभावी ढंग से संचालित हो।

Tags

Next Story