पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का समापन

उदयपुर, । पं दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय उत्थान की परिकल्पना को शिरोधार्य करते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उसका उत्थान करने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 24 जून से प्रारंभ हुए पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का समापन बुधवार को हुआ। अभियान के तहत अंतिम दिन विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयेजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को लाभ वितरण किया गया। 15 दिवसीय इस अभियान के दौरान आमजन की बरसों से लंबित समस्याओं का हाथों हाथ समाधान होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत बुधवार को अंतिम दिन गिर्वा में चणावदा, सरू व सरूपाल, कुराबड़ में फीला व बम्बोरा, बड़गांव में बडगांव व बेदलाखूर्द, मावली में मेडता व नामरी, घासा में जावड व भानसोल, वल्लभनगर तहसील क्षेत्र में वल्लभनगर व दरोली, भीण्डर में खेरोदा, बडगांव व वरणी, गोगुन्दा में नाल व चाटियाखेडी, सायरा में ब्राह्मणों का कलवाणा व झालो का कलवाणा, झाडोल में झाडोल व गोदाणा, फलासिया में आमलिया व फलासिया, खेरवाड़ा में पलसिया व बायडी, नयागांव में करावाडा, ऋषभदेव में ऋषभदेव, थाणा व बरना तथा कोटड़ा तहसील क्षेत्र में कोटडा, बडली, व निचली सूबर में शिविर आयोजित हुए।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया अवलोकन

अभियान के तहत बुधवार को आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने फलासिया ब्लॉक में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की विविध योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभान्वित होने का आह्वान किया। श्री खराड़ी ने शिविर में लाभ वितरण भी किया तथा हरयाळो राजस्थान के तहत पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी प्रकार विधायकगणों ने भी शिविरों में भाग लिया। अंतिम दिन जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आवंटित क्षेत्रों में पहुंच कर शिविरों का अवलोकन किया।

22 वर्ष बाद जमाबंदी में नाम शुद्धि, बुजुर्ग महिला को बड़ी राहत

उदयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित शिविरों में बरसों से लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण होने से आमजन को बड़ी राहत मिली। उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोड़ी में 22 साल बाद जमाबंदी में नाम शुद्धि होने से एक बुजुर्ग महिला को परेशानी से निजात मिली। शिविर में भचरड़ी निवासी वृद्धा श्रीमती कृष्णाकुंवर ने परिवेदना प्रस्तुत की। इसमें बताया कि 22 वर्ष पहले पति की मृत्यु के पश्चात विरासत में नामांतरण के दौरान राजस्व रिकार्ड में प्रार्थिया का नाम किसनकुंवर दर्ज हो गया, जबकि अन्य दस्तावेजों में कृष्णाकुंवर अंकित है। इससे वृद्धा को कृषि सम्बधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने हाथां-हाथ संपूर्ण प्रकरण की जांच कर बयान दर्जकर जमाबंदी में नाम किसनकुंवर की जगह कृष्णाकुंवर दर्ज कराया। कृष्णाकुंवर को जमाबंदी की नकल सौंपते ही उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। भावुकता से वृद्धा के आंखो से आसु छलक पड़े। लम्बी प्रतीक्षा के बाद मिली राहत पर बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त किया। विकास अधिकारी सुनील चौहान, संरपच भेरूलाल कीर, नायब तहसीलदार व शिविर प्रभारी रूपेश कुमार एवम सहायक विकास अधिकारी ईश्वर चौबीसा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बेटियों को मिली स्कूटी, टेबल

ग्राम पंचायत बड़गांव में आयोजित शिविर में मेधावी छात्राओं को स्कूटी, टेबलेट आदि वितरित किए गए। शिविर में समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, प्रधान प्रतिभा नागदा, प्रशासक संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, समाजसेवी किशन मेघवाल आदि के हाथों छात्रा सुश्री प्रियंका मीणा कक्षा 12वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। छात्रा सुश्री कनिष्का राव को कक्षा आठवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर टेबलेट वितरण योजना के तहत टैबलेट प्रदान किया गया । साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा अतिथियों के हाथों मुख्यमंत्री पशु बीमा योजना अंतर्गत पशुपालकों को पॉलिसी वितरण कराया गया एवं कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कराए गए। अतिथियों ने हरयाळो राजस्थान के तहत पौधरोपण भी किया। शिविर प्रभारी तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, सहायक विकास अधिकारी हितेश जोशी, ब्लॉक पशुपालन अधिकारी दत्तात्रेय चौधरी एवं अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Tags

Next Story