आचार्य महाराज के सानिध्य में पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

आचार्य महाराज के सानिध्य में पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
X

उदयपुर । शहर के सर्वऋतुविलास कॉलोनी में स्थित भगवान महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर के आचार्य शांतिसागर सभागार मे जिनशरणम तीर्थ प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में तथा प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया विरल के तत्वावधान में भगवान पार्श्वनाथ जिनबिम्ब का पंच कल्याणक महोत्सव सोमवार को सम्पन्न हुआ । दो दिवसीय आयोजन के तहत रविवार को प्रात: शांतिलाल जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की गयी इसके बाद प्रतिमा की आकार शुद्धि विभिन्न औषधियों से की गयी भगवान के जन्म कल्याणक अवसर पर सौधर्म इन्द्र सुरेश कोठारी द्वारा जन्माभिषेक किया गया वही शचि इन्द्राणी कान्ता कोठारी द्वारा श्रृंगार कर आरती की गयी । इसके बाद मध्यान्ह मे आचार्य पुलक सागर महाराज द्वारा प्रतिष्ठाचार्य पगारिया के मंत्रोच्चारण द्वारा भगवान की दीक्षा विधि क्रिया की गयी । ज्ञान कल्याणक विधि के तहत आचार्य पुलक सागर महारज द्वारा प्रतिमा पर अंक न्यास, मंत्र न्यास, कर केवल ज्ञान के संस्कार कर सूरि मंत्रो के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गयी । दूसरे दिन सोमवार को प्रात: सम्मेद शिखर के सुर्वण भद्र टोक से मोक्ष गमन विधि विश्व शांति महायज्ञ की पूर्णाहूत के बाद भगवान पारसनाथ जी की प्रतिमा को वेदी पर विराजमान के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ ।

दीक्षा दिवस समारोह एवं पिच्छिका परिवर्तन 11 को

पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि गुरुवार 11 दिसंबर को राष्ट्रसंत पुलकसागर का 31वाँ दिव्य दीक्षा महामहोत्सव एवं संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं दोपहर 1.30 बजे नगर निगम प्रांगण स्थित मोहनलाल सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित होगा। आचार्यश्री शोभायात्रा के रूप में सर्वऋतुविलास से टाउन हॉल पहुंचेंगे।

Next Story