उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाः आवेदन पत्रों में आक्षेपपूर्ति का अंतिम अवसर

उदयपुर। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में छात्र अथवा कॉलेज स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों में आक्षेपपूर्ति का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक श्री अशोक कुमार जांगिड़ ने विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग के वर्ष 2022-23 (अन्य पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) ,2023-24 एवं 2024-25 के ऐसे आवेदन पत्र जो छात्र/छात्राओं /कॉलेज के स्तर पर आक्षेपित/लम्बित आवेदन पत्रों को 24 नवम्बर 2025 तक निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। भटनागर ने बताया कि ऐसे छात्र/छात्राएं जिनके वर्ष 2022-23 (अन्य पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) , 2023-24 एवं 2024-25 के छात्र/कॉलेज के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र को 24 नवम्बर तक आक्षेपपूर्ति करवाकर इस कार्यालय को प्रेषित करें, कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रो की जांच कर 30 नवम्बर तक भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राए जिनकी वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की 60 प्रतिशत राशि उनके बैक खाते में प्राप्त नही हुई है वो अपने बैक खाते का आधार सीड़िग की कार्यवाही करावें ।
