द मॉरल शॉपी" कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन, उदयपुर में ग्रांड इवेंट की तैयारी शुरू

द मॉरल शॉपी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन, उदयपुर में ग्रांड इवेंट की तैयारी शुरू
X

उदयपुर, । उदयपुर में एक भव्य और अनोखे इवेंट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। द मॉरल शॉपी, मयूरा मेहता, करिश्मा हेल्थ केयर और मेहता एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस इवेंट की शुरुआत समाजसेवी विजयलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा पोस्टर विमोचन से की गई। मई माह में आयोजित होने वाले इस इवेंट में विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। डांस, गाना, मॉडलिंग, कविता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों और महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। साथ ही, उदयपुर के उन होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक प्रतिभागी जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Tags

Next Story