पीपीआर रोग टीकाकरण कार्य का शुभारंभ
उदयपुर, विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर पीपीआर रोग टीकाकरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ शरद अरोडा ने मावली के वीरदोलिया में किया। कार्यक्रम में 600 भेड, बकरियों का टीकाकरण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजकिशोर बंसल, नोडल अधिकारी मावली डॉ मनोज बालासाहेब, पशु चिकित्सालय वीरदोलिया के प्रभारी डॉ किशन पाल तंवर, उपसरपंच जवान सिंह झाला, पशुधन सहायक भगवान लाल, दिनेश डांगी, दिलखुश गोचर उपस्थित रहें। अतिरिक्त निदेशक डॉ अरोडा ने पशुपालकों को जीव जन्तु की रक्षा करने एवं प्रेम करूणा भाव रखने का आग्रह किया। साथ ही अतिरिक्त निदेशक महोदय द्वारा उदयपुर जिले के समस्त पशुपालकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में अपने भेड और बकरी वंश के पशुओं में पी.पी.आर (कांटा) रोग का टीकाकरण अपने नजदीकी संस्था द्वारा करावें।