प्रजापति युवा सोशल ग्रुप का 20 वां रक्तदान शिविर रविवार को
उदयपुर। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से 20 वां रक्तदान शिविर रविवार को आयोजित होगा। बेदला माताजी रोड पर स्थित मेवलिया प्रजापति समाज उपरला गिर्वा संस्थान के सभाभवन में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के सरंक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि अब तक ग्रुप की ओर से 19 बार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका हैं। ग्रुप के सदस्य किशनलाल प्रजापत ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर के लिए मेवलिया प्रजापति समाज उपरला गिर्वा संस्थान की ओर से सहयोग किया जा रहा है। ग्रुप की ओर से प्रजापत समाज के युवाओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर रक्तदान करे और लोगों का जीवन बचाए।
Next Story