जनगणना 2027 की प्रारम्भिक तैयारियाँ शुरू

उदयपुर, । जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान, जयपुर से जनगणना 2027 से पूर्व की तैयारियाँ किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर जनगणना की प्रारम्भिक तैयारियाँ जिला, उपखण्ड, तहसील एवं नगर निकाय स्तर पर शुरू हो चुकी हैं।
उप जिला जनगणना अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पुनीत शर्मा ने बताया कि भारत की जनगणना भारत सरकार के संवैधानिक दायित्वों में से एक है तथा विश्व की सबसे बड़ी प्रक्रिया है। इस कार्य हेतु सांख्यिकी विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है। जनगणना निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिला एवं चार्ज स्तर पर जनगणना प्रकोष्ठ का गठन, प्रशासनिक ईकाईयों का स्थिरीकरण एवं सत्यापन, मानचित्रों में प्रदर्शन, ब्लॉक निर्माण, जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति, फील्ड कार्य के लिये कार्मिकों का अधिग्रहण एवं प्रशिक्षण आदि कार्य प्रारम्भ किये जा चुके हैं। भारत की जनगणना दो चरणों में सम्पन्न होगी। प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य सम्भवतः मई-जून, 2026 तथा द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य फरवरी-मार्च, 2027 में सम्पन्न होगा । यह भारत की प्रथम डिजीटल जनगणना होगी, जो कि मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी तथा जनगणना से सम्बन्धित समस्त कार्यों की निगरानी वेब पोर्टल के माध्यम से होगी।
इस जनगणना में ब्लॉक गठन का कार्य एचएलबीसी वेब पोर्टल के माध्यम से होगा । प्रत्येक जनगणना ब्लॉक 700 से 800 की जनसंख्या अथवा 150 से 180 परिवारों का होगा। इन जनगणना ब्लॉकों के मानचित्रों में इनकी प्रशासनिक सीमाओं का निर्धारण करते हुये प्रमुख गलियों/सड़कों/ चौराहों/नदी/नहरों/भू चिह्नों आदि का ध्यान भी रखा जायेगा। ब्लॉक गठन का कार्य फरवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जनगणना कार्य का छोटे स्तर पर प्रयोग करने हेतु जनगणना 2027 का पूर्व परीक्षण जयपुर, बाड़मेर एवं डूंगरपुर के चयनित ब्लॉकों में 10 से 30 नवम्बर, 2025 तक किया चुका है।
