सावन मास स्नेह मिलन एवं रक्षा बंधन समारोह को लेकर तैयारी की बैठक रविवार 3 अगस्त को

उदयपुर । श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन, उदयपुर की ओर से आगामी 5 अगस्त को कुम्हारों का भट्टा स्थित रघु महल होटल सभा में सावन मास स्नेह मिलन एवं रक्षा बंधन समारोह का आयोजन होगा जिसकी तैयारी को लेकर रविवार 3 अगस्त को कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में आयोजित होगाी।

संरक्षण डॉ. निर्मल पण्डित व प्रदेशाध्यक्ष दीपक मेनारिया, राष्ट्रीय महामंत्री पुरण खटीक ने संयुक्त रूप से बताया कि सावन मास स्नेह मिलन एवं रक्षा बंधन समारोह को लेकर तैयारी बैठक रविवार 3 अगस्त को बीएन कॉलेज के सामने होटल मैंडोविन में सुबह 11 बजे आयोजित होगी। जिसमें कार्यक्रम संयोजिका प्रशिक्षक जिला शहर मंत्री मंजू खिंची, चंचल औदिच्य, गोगुंदा ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापति व जिला महासचिव मीणा यादव के संयोजन में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर संगठन का श्रावण मास स्नेह मिलन एवं संस्थान की बहिनों के लिए रक्षा बंधन महापर्व के आयोजनों की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

बागड़ी ने बताया कि मंगलवार 5 अगस्त को कुम्हारों का भट्टा स्थित रघु महल होटल सभागार में सुबह 11 बजे सावन माह स्नेह मिलन एवं रक्षा बंधन पर्व पर विशेष आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन, उदयपुर द्वारा महिलाओं के आत्मनिर्भरता एवं कौशल विकास हेतु संचालित "नारी वैभव मुहिम" के अंतर्गत महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी प्रशिक्षण केन्द्र एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण पर भी चर्चा होगी।

Next Story