उदयपुर में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां अंतिम चरण में

उदयपुर, । 5वें खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स के तहत उदयपुर में प्रस्तावित जूडो, बीच वाॅलीबाल और कायाकिंग-कैनाईंग प्रतियोगिताओं को लेकर जिला प्रषासन के निर्देषन में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता तथा आयोजन के प्रषासनिक प्रभारी युडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देषन में प्रषासन, खेल विभाग तथा विषेषज्ञों की टीमें सभी आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने में जुटी हुई हैं।
जिला खेल अधिकारी तथा सहायक प्रभारी डाॅ महेष पालीवाल ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत उदयपुर में 25 से 28 नवम्बर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में जूडो प्रतियोगिता होगी। वहीं बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक महाकालेश्वर मंदिर परिसर में होगा। कायाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता 2 से 4 दिसम्बर तक फतहसागर पाल पर होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
कायाकिंग-कैनाईंग की भी समस्त समस्त खेल सामग्री आ चुकी है।
डाॅ पालीवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से जूडो के लिए नियुक्त प्रभारी हिमांषु राजावत, बीच वाॅलीबाल प्रभारी अजित जैन व अषोक चैधरी तथा कायाकिंग प्रभारी शकील हुसैन के नेतृत्व में गुरूवार को जेटी, रेस्क्यू बोट आदि का स्टोलेषन किया गया। उधर, इनडोर स्टेडियम में जूडो प्लेटफार्म और स्टेज तैयार हो चुका है। ट्रेस लाइट का कार्य प्रगति पर है। वहीं ब्रांडिंग भी की जा रही है। इसी प्रकार महाकालेष्वर मंदिर में बीच वाॅलीबाल के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। गुरूवार को विषेषज्ञों ने कोर्ट का निरीक्षण किया। लकड़ी के आउटर सपोर्टर और मिट्टी डालने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
