राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का जन संवाद 21 को

By - vijay |11 Nov 2025 1:10 AM IST
उदयपुर, । अन्य पिछड़ा वर्ग के संबंध में अध्ययन, उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग ;राजनैतिक प्रतिनिधित्वद्ध आयोग की ओर से संभाग स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उदयपुर में आयोग का जन संवाद कार्यक्रम 21 नवम्बर को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक प्रस्तावित है। जन संवाद में आयोग अध्यक्ष मदनलाल भाटी, सदस्य गोपालकृष्ण, राजीव सक्सेना, मोहन मोरवाल, पवन मंडाविया तथा अशोक कुमार जैन 20 नवम्बर को उदयपुर आएंगे। दल का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा, तथा अगले दिन जन संवाद करेंगे। इसमें आमजन के साथ ही राजनैतिक प्रतिनिधि, हितधारक आदि भाग लेंगे।
Next Story
