पंजाब के राज्यपाल कटारिया 20 से उदयपुर प्रवास पर

पंजाब के राज्यपाल कटारिया 20 से उदयपुर प्रवास पर
X

उदयपुर । पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया 20 दिसम्बर से उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि कटारिया 20 दिसम्बर को शाम 6.35 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से निज निवास पर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। 21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। शाम 6.25 बजे शिल्पग्राम उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कटारिया 22 एवं 23 दिसम्बर को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 24 दिसम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। कटारिया 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे सुखाड़िया रंगमंच सभागार में सुंदरसिंह भण्डारी चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे कटारिया 26 दिसम्बर को सुबह 8.15 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान द्वारा चण्डीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Story