आर.ए.सी 12 वीं बटालियन कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी

By - vijay |21 Nov 2025 7:50 PM IST
उदयपुर, । आर.ए.सी 12 वीं बटालियन कांस्टेबल राजस्थान पुलिस देबारी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा परिणाम के सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों की सूची बटालियन के रियर मुख्यालय 12 वीं आर.ए.सी. (आईआर) देबारी उदयपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है एवं राजस्थान पुलिस वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है ।
Next Story
