14वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बॉट प्रतियोगिता में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

14वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बॉट प्रतियोगिता में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
X

उदयपुर, । भोपाल (म.प्र.) में आयोजित हो रही 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बॉट प्रतियोगिता (जुनियर व सीनियर) के दूसरे दिन बुधवार को राजस्थान जुनियर मिक्स टीम ने 2000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ के अध्यक्ष भगवान स्वरूप एवं सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि जुनियर मिक्स 2000 मीटर रेस में देश की करीब 12 श्रेष्ठ खिलाडियों से सुसज्जित टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां पर राजस्थान की जुनियर मिक्स टीम ने अपनी रेस 10 मीनट व 243 मीली सेकेण्ड में पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

राजस्थान ड्रैगन बॉट चेयरमैन अजय अग्रवाल व संघ के महेश पिम्पलकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता जुनियर मिक्स टीम में राजस्थान की कनिष्का कुमावत, शगुन कुमावत, मनस्वी सुखवाल, नाईसा पानेरी, चार्वी कुमावत, काव्या सैनी, प्रनवी कुमावत, तेजस्वी जोशी, देवेन्द्र सिंह, कुलवर्धन सिंह शक्तावत, पार्थ सिंह चुण्डावत, सक्षम कुमावत, अनन्त सिंघवी, मानस सुखवाल खिलाडीयों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की झोली में स्वर्ण पदक डाला वही राजस्थान की जूनियर और सीनियर टीम के प्राक्षिशक के लिए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडी तनिष्क पटवा को नियुक्त किया गया है।

संघ के चेयरमैन चंद्र गुप्त सिँह चौहान ने सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल व यु.डी.ए. आयुक्त राहुल जैन को भी बधाईयां दी। साथ ही संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण के लिए बॉट प्रदान करने पर पूर्व राजपरिवार के डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं निवृत्तिसिंह का आभार व्यक्त किया।

सचिव चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व राजस्थान टीम के चयन हेतु राजस्थान के सभी खिलाडियों की एक ट्रायल उदयपुर के फतेहसागर स्थित रिजनल कोचिंग केन्द्र पर ली गई थी जहां पर बेस्ट खिलाडियों का चयन किया गया। इस अवसर पर संघ के चेयरमैन पीयूष कछवाहा, तुषार मेहता, कमलेश हाथी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह परिहार, उपाध्यक्ष प्रो. मदन सिंह राठौड, तकनीकी अधिकारी दीपक गुप्ता, नवलसिंह कोषाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिँह ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Next Story