30 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा राजस्थान फेस्टिवल 2025

X
उदयपुर, । राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार राजस्थान फेस्टिवल 30 मार्च, 2025 का प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। उदयपुर की पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला व संभाग स्तर पर सभी स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। वहीं राजस्थानी लोक कलाकारों व स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मिलित करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। इसके साथ ही थियेटर, पेन्टिग व फोटोग्राफी प्रदर्शनियों का आयोजन होगा। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओ को पर्यटन स्थलों व राजकीय स्मारकों पर का निःशुल्क भ्रमण करवाया जाएगा।
Next Story