राजस्थान की महिला व पुरुष लेक्रोस टीम फेडरेशन कप में हिस्सा लेने जम्मू रवाना

राजस्थान की महिला व पुरुष लेक्रोस टीम फेडरेशन कप में हिस्सा लेने जम्मू रवाना
X

उदयपुर, । राजस्थान लेक्रोज टीम अपने खिताब की रक्षा हेतु अपनी तैयारी को परवान चढ़ा जम्मू रवाना हुई । राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार ओलंपिक खेल लैक्रोज की प्रथम फेडरेशन कप की महिला व पुरुष दोनों वर्गों की विजेता राजस्थान टीम कटरा, जम्मू में 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली द्वितीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता हेतु राजस्थान लेक्रोज संघ एवं उदयपुर प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में जारी प्रशिक्षण एवं अनुकूलन शिविर में अपनी गहन तकनीकी तैयारी के पश्चात अपने खिताब की रक्षा हेतु जम्मू रवाना हुई इससे पुर्व उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने टीम टी-शर्ट का अनावरण कर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता हेतु राजस्थान के राज्यपाल महोदय हरी भाऊ किशन राव बागडे ने अपने विवेकाधीन निधि से उदयपुर संभागीय आयुक्त की अनुशंसा के आधार पर उदयपुर के जनजातीय अंचल के खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर उपलब्धियां के मद्देनजर रूपए 10 लाख 20हजार की राशि प्रदान की तथा उच्च आयाम हेतु शुभकामनाएं दी हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित 28 सदस्यीय राजस्थान टीम में महिला टीम की कप्तान सुनीता मीणा एवं पुरुष टीम के कप्तान मोहनलाल गमेती तथा प्रशिक्षक नीरज बत्रा हैं।

Next Story