राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन 30 अगस्त को उदयपुर में

उदयपुर। राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम एवं डॉ. भॅंवर सुराणा स्मृति अभिनंदन समिति की ओर से 30 अगस्त को लायंस क्लब सभागार में स्व. डॉ. भॅंवर सुराणा साहब की स्मृति में ‘‘मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी और 21वीं सदी की हिंदी’’ विषयक परिचर्चा, पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मेलन और साहित्य-संस्कृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उदयपुर कार्यक्रम समन्वयक डॉ शकुंतला सरूपरिया ने बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना करेंगे। कार्यक्रम में भवाई लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ-साथ साहित्यिक समीक्षा और कला, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा।
राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन का यह आयोजन हिंदी पत्रकारिता, साहित्य और सांस्कृतिक चेतना के संवर्धन हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें राजस्थान के साहित्यकार, कवि, लेखक और पत्रकार मिलकर अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। इस श्रृंखला में उदयपुर में अब तक छह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं।
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2025 को राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले और उनकी पंचायतों में चलाए जा रहे ‘‘राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन’’ में सरकार की समस्त कला एवं संस्कृति विभाग की अकादमियों को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
