उदयपुर क्लब ऑफ रोटरी मीरा द्वारा ‘रायला उड़ान 2026’ का आयोजन

उदयपुर । समाज में सकारात्मक परिवर्तन और युवाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उदयपुर क्लब ऑफ रोटरी मीरा द्वारा वर्ष 2026 में "रायला उड़ान 2026 - सुकून से सम्पूर्णता की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (रायला) के अंतर्गत आयोजित एक विशेष एवं प्रेरणादायी पहल है। इस अनूठे नेतृत्व विकास कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न शहरों से लगभग 150 बच्चे भाग लेंगे। कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। प्रतिभागियों में दिव्यांग बच्चे, घुमंतू समुदाय के विद्यार्थी, कालबेलिया समाज के बच्चे, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र तथा विशेष श्रेणी के विद्यार्थी शामिल हैं। विविध पृष्ठभूमि से आने वाले इन बच्चों को एक समान मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व विकास पर कार्य किया जाएगा। रायला उड़ान 2026 का मूल उद्देश्य बच्चों को मानसिक सुकून, आत्मबोध और जीवन की सम्पूर्णता की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण सत्र, प्रेरणादायी संवाद, टीम वर्क गतिविधियाँ, आत्म विकास कार्यशाला और सामाजिक मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रोटरी क्लब मीरा के पदाधिकारियों के अनुसार, यह कार्यक्रम बच्चों को न केवल बेहतर नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन देगा, बल्कि उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक सोच, जिम्मेदारी और समाज सेवा के प्रति प्रेरित भी करेगा। आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के वंचित और विशेष वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। "सुकून से सम्पूर्णता की ओर" की भावना के साथ आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन में नई उड़ान भरने का माध्यम बनेगा और भविष्य के सशक्त, संवेदनशील एवं जिम्मेदार नेतृत्व का निर्माण करेगा।
