सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर 17 से 23 दिसम्बर तक

उदयपुर, । सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (कैंप) 17 दिसम्बर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 17 दिसम्बर से 23 दिसंबर तक उदयपुर जिले की समस्त पंचायत समितियों मे होगा। उक्त शिविर 17 दिसम्बर को पंचायत समिति वल्लभनगर, 18 दिसम्बर को पंचायत समिति गिर्वा, 19 दिसम्बर को पंचायत समिति ऋषभदेव, 20 दिसम्बर को पंचायत समिति खेरवाड़ा, 22 दिसम्बर को पंचायत समिति भिंडर, 23 दिसम्बर को पंचायत समिति लसाडिया में आयोजित किया जायेगा। किसी भी पंचायत समिति के अभ्यर्थी इन पंचायत समितियों मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा।
कमांडेंट कार्यालय उदयपुर से राकेश चौधरी ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350रू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
