उदयपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई रीट परीक्षा

उदयपुर, । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 व 28 फरवरी को उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। परीक्षा के दूसरे दिन कुल 91.29 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं जिले में दो दिन की औसत उपस्थिति 94.13 प्रतिशत रही।

परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा हुई। 55 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 91.29 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। इससे पूर्व 27 फरवरी को पहली पारी में 95.08 तथा द्वितीय पारी में 96.03 प्रतिशत उपस्थिति रही थी। परीक्षा समाप्ति के पश्चात बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ओएमआर शीट, प्रश्न पत्र पंजिका सहित अन्य दस्तावेजों का संधारण एवं संग्रहण किया गया।

Next Story