श्री विद्या-प्रमाण कन्या छात्रावास में वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

उदयपुर। शहर के अशोक नगर स्थित श्री विद्या-प्रमाण कन्या छात्रावास में श्री शिवलाल मोहनलाल टाया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नव वर्ष 2026 कैलेंडर का विमोचन किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि कन्या छात्रावास की कन्याओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि उदयपुर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पैर्टन बी.एच. बापन उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिरोया, हंसराज चौधरी, एंव डॉं. अनिल कोठारी , बसन्तीलाल थाया, प्रमोद ठोलिया, आदि ने अपने विचार रखे। ट्रस्ट के नरेंद्र टाया बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवलाल मोहनलाल टाया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2026 के कैलेंडर वितरण किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में संस्था के द्वारा चार संस्थान चल रहे है। एस एम टाया चैरिटेबल आई हॉस्पिटल देबारी, जेजी टाया आयुर्वेद नेचुरोपैथी हॉंस्टिपल वांका दरवाजा देबारी, श्री विद्या प्रमाण कन्या छात्रावास एंव रोटरी टाया फिजियोथेरेपी सेंटर अशोक नगर रोड उदयपुर लोक कल्याण की भावना से चेरिटेबिल कार्य कर रहे है।
पंडित अंकित जैन शास्त्री द्वारा कलैण्डर में जैन समाज के सभी व्रत, उपवास, अष्टमी, चतुर्दशी आदि का तिथी दर्पण का कार्य किया गया। इस अवसर पर नेमिचन्द्र पटवारी , राजेश टाया, विजय लोलावत, प्रकाश अखावत, रजनीकांत वरदावत, अमित टाया, लोकेश लोलावत, कृष्ण जैन, पुनीत टाया, विमल संगावत सहित कई समाजजन मौजूद रहे।
