घुमंतु समुदाय के लिए सहायता शिविर जारी

उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु परिवारों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत समिति स्तर पर विशेष सहायता शिविरों का आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में पंचायत समिति गोगुन्दा, गिर्वा, मावली व झाड़ोल में शिविर संचालित हो रहे हैं। अगली कड़ी में पंचायत समिति भीण्डर में 19 से 22 जनवरी, वल्लभनगर में 20 से 23 जनवरी, ऋषभदेव में 21 से 24 जनवरी, बड़गांव में 21 से 27 जनवरी, कुराबड़ में 22 से 27 जनवरी, फलासिया में 22 से 28 जनवरी, खेरवाड़ा में 23 से 28 जनवरी, कोटड़ा में 23 से 29 जनवरी, सायरा में 27 से 30 जनवरी तथा नयागांव में 27 व 30 जनवरी को शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका फतहनगर, सनवाड़ व कानोड़ में भी शिविर जारी हैं। वहीं नगरपालिका भीण्डर में 19 से 22 जनवरी, वल्लभनगर में 20 से 23 जनवरी तथा नगर निगम उदयपुर में 23 से 30 जनवरी तक शिविर आयोजित होंगे।
शिविरों में संबंधित समुदाय के व्यक्तियों के लिए मौके पर ही पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी), जनआधार कार्ड एवं राशन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए निशुल्क आवेदन किए जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों से शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।
